Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महाराष्ट्र LIVE - सोनिया गांधी ने पवार से छीनी 'किंग मेकर चाबी' , NCP को अब कांग्रेस के फैसला का इंतजार

अंग्वाल संवाददाता
महाराष्ट्र LIVE - सोनिया गांधी ने पवार से छीनी

मुंबई । महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा मना कर देने के बाद अब नए गठबंधन की कवायद तेज हो गई है। नए गठबंधन में शिवसेना के साथ एनसीपी और कांग्रेस के साथ आने की प्रबलता देखी जा रही है । अब तक सरकार गठन के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार को किंग मेकर की चाबी के साथ देखा जा रहा है, लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान की रणनीति के चलते अब किंग मेकर की चाबी सोनिया गांधी के पास नजर आ रही है । सोमवार दोपहर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि हमने कांग्रेस के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव लड़े हैं । ऐसे में हम उनका अंतिम फैसला आने के बाद ही अपना कोई फैसला बता पाएंगे । कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ एक बैठक बुलाई है , जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष कोई अंतिम फैसले पर मुहर लगाएंगी । इस सब के बीच शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह दोपहर 2.30 बजे के बाद राज्यपाल कोश्यारी से मिलकर सरकार गठन के लिए कुछ समय मांगने जाएगी । 

LIVE - कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म , महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता 4 बजे तलब , जानें क्या है सोनिया की रणनीति

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद यह कहा जाने लगा था कि अब महाराष्ट्र में शरद पवार किंग मेकर की भूमिका में नजर आएंगे । हालांकि सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने ऐलान कर दिया था कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है , ऐसे में वह सरकार गठन में कोई भूमिका नहीं निभाएगी । हालांकि तब तक भाजपा ओर शिवसेना के बीच गठबंधन खत्म नहीं हुआ था । दोनों के बीच गठबंधन खत्म होने के बाद एनसीपी सक्रिय हुई और सरकार गठन में अपनी सहभागिता को लेकर मंथन बैठकें करने लगीं ।


महाराष्ट्र संकट LIVE- सरकार गठन के लिए नया गठबंधन उभरा , कांग्रेसी - NCP की मंथन बैठकें खत्म , कुछ देर में ऐलान

इससे इतर , कांग्रेस इस मामले में बहुत की सधे हुए कदम रख रही है । वह इस मामले में किसी प्रकार की जल्दबाजी में नजर नहीं आ रही है । हालांकि शिवसेना का सीएम बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही दल राजी नजर आ रहे हैं , लेकिन क्या वह बाहर से समर्थन देंगे या सरकार का सक्रिय हिस्सा बनकर नई सरकार के गठन में अपना योगदान देंगे । इस सवाल का अभी भी कोई जवाब देने को तैयार नहीं है । इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार पृथ्वीराज चव्हाण अपने कई अन्य नेताओँ के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे ।

इस सब के बीच सोनिया गांधी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पास मौजूद किंग मेकर की चाबी को अपने पास ले लिया है । कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नई सरकार के गठन को लेकर मंथन हुआ लेकिन इसके बाद पार्टी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली तलब कर लिया है । कांग्रेस भी समर्थन देने के पक्ष में तो दिख रही है , लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि कांग्रेस आखिर किन शर्तों पर अपने धुरविरोधी पार्टी को सरकार गठन के समर्थन देगी । ऐसे में सरकार गठन के बाद भी कांग्रेस शिवसेना के लिए एक चुनौती के तौर पर रहेगी । दो अलग अलग विचारधाराओं की पार्टियों का मात्र भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए एक साथ आना आने वाले समय में कांग्रेस के लिए एक बड़ा खराब फैसला भी साबित हो सकता है  । ऐसे में सरकार गठन की चाबी को अपने पास रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेने से पहले अपने नफा नुकसान को अच्छी तरह से परख लेना चाहती हैं।  

Todays Beets: